Search

डुमरिया : बाइक से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर बीहड़ टोला किताकोचा पहुंचे विधायक, लगाया जनता दरबार

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पोटका के विधायक संजीव सरदार शनिवार को 15 किलोमीटर की दूरी बाइक से तय कर डुमरिया के केंदुआ पंचायत अंतर्गत फॉरेस्ट ब्लॉक के किताकोचा टोला पहुंचे और जनता दरबार आयोजित किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम और सभी विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. साथ ही समाधान का समय भी तय किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fc-reserves-beat-sersa-9-1-in-jsa-league/">जमशेदपुर

: जेएसए लीग में एफसी रिजर्व ने एसईआरएसए को 9-1 से हराया

आदिम युग में जीने को विवश हैं ग्रामीण

[caption id="attachment_678923" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/DUMARIYA-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जनता दरबार में लोगों को संबोधित करते विधायक संजीव सरदार[/caption] आजादी के 75 वर्ष बाद भी इस टोले में पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं हैं. पहली बार कोई विधायक इस क्षेत्र में पंहुचा तो ग्रामीणों को विकास की आस जगी. टोला प्रधान सुधीर सरदार के साथ ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि डुमरिया प्रखंड से इस टोला तक जाने के लिए सड़क नहीं है. प्रखंड कार्यालय जाने के लिए पोटका प्रखंड के रास्ते 55 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. अन्यथा पहाड़ी पर 5 किलोमीटर पैदल चलकर सारुदा पंहुच कर 20 किलोमीटर जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने विधायक से कहा सड़क बना दीजिए या फिर हमारे टोला को पोटका प्रखंड से जोड़ दीजिए. ग्रामीणों ने बताया कि आजतक एक भी चापाकल और कुंआ प्रशासन की ओर से नहीं बनाया गया है. पेयजल और अन्य आवश्यकताओं के लिए पहाड़ से रिसते हुए पानी पर निर्भर हैं. किताकोचा टोला में बिजली व मोबाइल नेटवर्क भी नहीं रहता है. आज भी ग्रामीण आदिम युग में जीने को विवश हैं. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि टोला के स्कूल में एक सहायक शिक्षक हैं, जो महीने में एक दिन स्कूल आते हैं. इसके कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-allegations-of-disturbances-on-the-block-coordinator-of-pms-residence-memorandum-submitted-to-bdo/">चाकुलिया

: पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक पर गड़बड़ी का आरोप, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

जल्द ही बिजली-पानी पहुंचाने का दिया आश्वासन

विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों की समस्याओं को पूरी एकाग्रता से सुना. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपके सभी समस्याओं को एक-एक कर समाधान करेंगे. कहा कि साहारजुड़ी से सारुदा तक सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण प्रखंड कार्यालय तक आराम से पंहुच पायेंगे. विधायक ने एक सप्ताह के अंदर डीप बोरिंग कराने और नवंबर- दिसंबर तक हर घर नल से पानी सप्लाई शुरू कराने की डेडलाइल तय की. बिजली के संबंध में विधायक ने कहा कि विद्युत विभाग का सर्वे कराया जायेगा. दिसंबर तक टोला में बिजली पोल लगाने का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने स्कूल के सहायक शिक्षक रामपद सरदार से नियमित स्कूल आने के लिए कहा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/community-policing-organized-in-naxal-affected-villages-of-chaibasa/">चाईबासा

के नक्सल प्रभावित गांवों में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन

विधायक ने रिसते पानी को पीकर बुझाई प्यास

[caption id="attachment_678926" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/DUMARIYA-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> झरने का पानी पीते विधायक[/caption] विधायक ने जनता दरबार के बाद बीडीओ साधुचरण देवगम और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. विधायक ने कहा कि सभी विभाग इस क्षेत्र के ग्रामीणों से कैंप आयोजित कर आवेदन जमा करें. ग्रामीणों को सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, वन पट्टा समेत अन्य योजनाओं से जोड़ने के लिए आवेदन जिला कार्यालय भेजें, उन्होंने पेयजल और स्वच्छता विभाग के जेई आकाश जायसवाल को एक सप्ताह के अंदर टोले में डीप बोरिंग कराने का निर्देश दिया. इसके बाद विधायक घर-घर जाकर ग्रामीणों से मिले. साथ ही ग्रामीण जिस रिसते पानी का उपयोग करते हैं, उस स्थल पर जाकर पानी पिया और ग्रामीणों की तकलीफ का एहसास किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bar-scam-io-appeared-in-the-high-court-courts-instructions-speed-up-the-investigation/">जमशेदपुर

बार घोटाला: हाईकोर्ट में उपस्थित हुए आईओ, कोर्ट का निर्देश- जांच में लाएं तेजी

हेल्थ चेकअप कैंप किया आयोजित

इस मौके पर डुमरिया सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. दुर्गा चरण मुर्मू के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया. लगभग 60 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. जिसमें तीन मलेरिया से पीड़ित मिले. मौके पर प्रमुख गंगा मुनमुनी हांसदा, मुखिया फुलमनी मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष भागात अध्यक्ष भागात बास्के, झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, जयपाल सिंह मुर्मू, भागात हांसदा समेत विद्युत, पेयजल, आपूर्ति समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp