Search

डुमरिया : बादलगोड़ा में धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं कीमती पेड़, वन विभाग बेखबर

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी वन क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत के बादलगोड़ा से लखाईडीह जाने वाली सड़क किनारे फॉरेस्ट एरिया में कीमती पेड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है. काटे गए पेड़ों के बोटों को ट्रकों पर लाद कर अन्यत्र ले जाया जा रहा है. पेड़ों के इस अवैध कटाई से लकड़ी माफिया मालामाल हो रहे हैं. वहीं वन महकमा तमाशबीन बना है. पेड़ों के इस अंधाधुंध कटाई के मामले में वन विभाग की भूमिका पर भी ग्रामीण सवाल खड़ा कर रहे हैं. इस इलाके में नीम, महुआ, कुसुम समेत अन्य बड़े - बड़े पेड़ों को काटा जा रहा है. फलदार पेड़ों का तेजी से सफाया हो रहा है. कई जगहों पर अनेक पेड़ काटे गए हैं. स्थानीय मजदूरों को पेड़ काटने में लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक पोटका प्रखंड के एक माफिया द्वारा मुसाबनी क्षेत्र के एक माफिया के साथ मिलकर पेड़ों को काटा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :गावां">https://lagatar.in/village-bakrid-the-festival-of-sacrifice-celebrated-with-brotherhood/">गावां

: भाईचारे के साथ मनाया गया कुर्बानी का त्योहार बकरीद

अनापत्ति प्रमाण पत्र लेनी पड़ती है - साधु चरण

[caption id="attachment_683240" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/dumria-4-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> काटे गए पेड़ों के बोटे.[/caption]
वन विभाग इससे पूरी तरह से बेखबर है. जानकारी हो कि पेड़ों को काटने के लिए अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ता है. वहीं लकड़ियों के परिवहन के लिए वन विभाग से परिवहन अनुज्ञा पत्र लेना पड़ता है. इस संबंध में बीडीओ साधु चरण देवगम ने बताया कि रैयती जमीन पर हरे भरे पेड़ काटने के लिए भी अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेनी पड़ती है. वन विभाग की जमीन की रखवाली वन विभाग द्वारा की जाती है. प्रभारी रेंजर दिग्विजय कुमार सिंह द्वारा फोन रिसीव नहीं किये जाने के कारण उनका पक्ष प्राप्त नहीं किया जा सका है. पेड़ काटे जाने को लेकर भाजपा एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष टुकाई मरांडी ने चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि पेड़ काटे जाने से जंगल सिकुड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :गावां">https://lagatar.in/village-bakrid-the-festival-of-sacrifice-celebrated-with-brotherhood/">गावां

: भाईचारे के साथ मनाया गया कुर्बानी का त्योहार बकरीद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp