Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को डुमरिया थाना के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. एसएसपी ने थाना में केस संधारण पंजी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने थाना प्रभारी संजीवन उरांव से विभिन्न केस में अनुसंधान की जानकारी ली. साथ ही अनुसंधान कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया. डुमरिया थाना के नये भवन का निर्माण झारखंड पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 1.85 करोड़ की लागत से किया गया है. थाना प्रभारी संजीवन उरांव ने बताया कि जल्द ही नये भवन में थाना स्थानांतरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-look-at-women-and-men-equally-this-will-make-home-and-society-beautiful-dr-meeta-tarfdar/">जमशेदपुर
: महिला और पुरुष को समान नजर से देखें, इससे घर और समाज सुंदर होगा : डॉ मीता तरफदार [wpse_comments_template]
डुमरिया : एसएसपी ने किया नए थाना भवन का निरीक्षण

Leave a Comment