Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड की दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गई है. इसके तहत प्रखंड के सेरालडीह आरसीडी सड़क से डोकाघुटू होते हुए हांड़दा, मागुडीह, काटाकाटी, चिंगड़ा से चाकड़ी तक 8.38 किलोमीटर सड़क का निर्माण 7 करोड़ 51 लाख की लागत से किया जाएगा. समरधापा से केंदुआ, बुरुडीह भाया सिरकाडीह तक 7.95 किलोमीटर सड़क निर्माण 7 करोड़ 19 लाख की लागत से होगा. दोनों सड़कों का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाना है. शुक्रवार को झामुमो डुमरिया कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा सोरेन ने प्रेसवार्ता में बताया कि विधायक शनिवार को इन सड़कों का शिलान्यास करेंगे. इन सड़कों की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे थे. विधायक संजीव सरदार की पहल पर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. उन्होंने विधायक संजीव सरदार को सड़कों की स्वीकृति दिलाने के लिए आभार जताया है. प्रेस वार्ता में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, बीस सूत्री अध्यक्ष भागात बास्के, शंकर चंद्र हेंब्रम, भागात हांसदा, सरकार किस्कू, रामसाई बास्के आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-mp-reached-tmh-to-inquire-about-the-health-of-the-lineman/">बहरागोड़ा
: लाइनमैन का हालचाल लेने टीएमएच पहुंचे सांसद [wpse_comments_template]
डुमरिया : 14.91 करोड़ की दो सड़कों का विधायक करेंगे शिलान्यास

Leave a Comment