Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड की हातिबारी से भागाबांदी तक सड़क का जीर्णोद्धार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पोस्ट फाइव ईयर्स अंतर्गत किया जा रहा है. सड़क में कालीकरण का कार्य एक माह पूर्व किया गया है. मानसून की बारिश के बाद सड़क में दर्जनों गढ्ढे बन गये हैं. पीच उखड़ने लगी है. अंदर की मिट्टी बाहर आ गई है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-joint-commissioner-of-cmpf-surrendered-in-computer-purchase-scam/">धनबाद
: कंप्यूटर खरीद घोटाले में सीएमपीएफ के ज्वांइट कमिश्नर ने किया सरेंडर इस मरम्म योजना का क्रियान्वयन लगभग एक करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इस योजना के ठेकेदार निरंजन कुमार ने बताया कि इस सड़क में पहले बोल्डर नहीं दिया गया है. मुरुम के ऊपर ही कालीकरण का कार्य किया गया है. नीचे बोल्डर नहीं होने के कारण सड़क से पीच उखड़ रही है. उन्होंने कहा कि जेई को लेकर योजना स्थल में दिखाया जायेगा. सड़क को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे. [wpse_comments_template]
डुमरिया : पहली बारिश में ही टूटने लगी सड़क

Leave a Comment