Search

डुमरिया : तीन सबरों का गंगा मेमोरियल अस्पताल में होगा निःशुल्क ऑपरेशन

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के केंदुआ पंचायत अंतर्गत केंदुआ के तीन सबरों को ऑपरेशन के लिए बुधवार को गंगा मेमोरियल अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया. विगत 4 जून को गंगा मेमोरियल अस्पताल द्वारा रांगामाटिया स्कूल भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में डॉ नागेंद्र सिंह ने सबर जनजाति के लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन करने की घोषणा की थी. केंदुआ के सुरज मनी सबर, रोबीन सबर और आकाश सबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ कल्याण महतो की देखरेख में सीएचसी के एम्बुलेंस से जमशेदपुर भेजा गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jmm-expressed-displeasure-over-the-poor-quality-of-the-water-tank-under-construction/">जमशेदपुर

: निर्माणाधीन पानी टंकी की घटिया गुणवत्ता पर झामुमो ने जताई नाराजगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp