Dumaria (Sanat Kr. Pani) : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत खड़िदा पंचायत के खतपाल से बेसारपाहाड़ी तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क में केवल नुकीले पत्थर नजर आ रहे हैं. कई जगह गड्ढे़ बन गये हैं. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साधु पात्र, विरसिंह हो, लखन हो, बनमाली महाकुड़ मनोरंजन महाकुड़, सरोज राउत आदि ने बताया कि इस सड़क का निर्माण वर्षों पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से किया गया था. मरम्मत नहीं किये जाने के कारण इस सड़क में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने इस सड़क के निर्माण की मांग विधायक संजीव सरदार से की है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : टीएसएलपीएल खदान प्रबंधन ने बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण
Leave a Reply