Search

डुमरिया : बादलगोड़ा सबर टोला में जल मीनार की पाइप टूटी, विधायक से शिकायत

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के केंदुआ पंचायत अंतर्गत बादलगोड़ा सबर टोला दोमुहानी में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लगाए गये नये जल मीनार की पाइप टूट गई है. ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति बंद हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के एक सप्ताह बाद ही पाइप टूट गई. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-dc-sp-paid-tribute-to-lord-birsa-munda/">लातेहार

: पुण्यतिथि पर याद किये गये धरती आबा, डीसी-एसपी ने दी श्रद्धांजलि
विदित हो कि डुमरिया प्रखंड में सैकड़ों की संख्या में सोलर जल मीनार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा एजेंसी के माध्यम से लगाया जा रहा है. झामुमो के अर्जुन मुर्मू ने बताया कि अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ से निम्न स्तर के सामग्रियां का उपयोग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विधायक से की जायेगी. इस संबंध में कनिय अभियंता आकाश जायसवाल ने कहा कि संबंधित एजेंसी को पाइप दुरुस्त कराया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp