Search

Dumariya : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के सखुआ वन से महिला का शव बरामद

Dumariya (Sanat Kumar Pani) : पूर्वी सिंहभूम जिला के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुरा पंचायत के माकड़ी सखुआ जंगल से रविवार को एक महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान निमकी सबर (42) पति पांडु सबर ग्राम माकड़ी टोला धातकीडीह निवासी के रूप में हुई है. मृत महिला के नाक से खून निकल रहा था. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या अथवा दुर्घटना से मृत्यु की जानकारी प्राप्त होगी. पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. शनिवार को भी पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति शव बरामद किया था. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-water-supply-stopped-in-36-railway-quarters-of-barajamda-for-seven-days/">Chakradharpur

: बड़ाजामदा के 36 रेलवे क्वार्टरों में सात दिन से जलापूर्ति ठप्प
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp