Search

दुमका : ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार 2 युवक घायल

Dumka : दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मयूरनाथ मोड के पास घटी. ग्रामीणों की मदद से घायलों को रामगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देवघर रेफर कर दिया. उनका इलाज देवघर के एक निजी क्लिनिक में किया गया. घायलों में कुशमाहा निवासी अजय राय व उनका फुफेरा भाई पंकज राय शामिल है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. बताया गया कि कुशमाहा निवासी अजय राय की बहन की शादी 10 अप्रैल को होनी है. पंकज राय अपने मामा के घर कुशमाहा आया था. दोनों खरीदारी करने कहीं जा रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. यह भी पढ़ें : गैरिसन">https://lagatar.in/cbi-will-question-the-garrison-engineer-for-two-more-days-court-gives-permission/">गैरिसन

इंजीनियर से और दो दिन पूछताछ करेगी CBI, कोर्ट ने दी अनुमति
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp