Dumka : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दुमका के ओम शांति भवन में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविदालय की ओर से नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 महिलाओं को सम्मानित किया गया. उन्हें स्मृति चिह्न व प्रशस्तिपत्र दिया गया. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की मुख्य संचालिका बीके जयमाला ने कहा कि महिलाएं अब किसी से कम नहीं हैं. वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. देवी-देवताओं में भी देवियों का नाम पहले लिया जाता है.
शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मिताली पराशर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाली अन्य महिलाओं में प्रियांशु केशरी, अंजलि झा, सिस्टर रीता तिग्गा, काजल किरण, नेहा पांडेय, रजनी कुमारी, अपर्णा कुमारी, रिचा राज व डॉ रूपम कुमारी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : होली पर बिहार व यूपी जाने वाली सभी ट्रेनें फुल, टिकटों की लंबी वेटिंग