दुमकाः 3 मरीजों को सीएम गंभीर बीमारी योजना का लाभ, मिले 50-50 हजार

Dumka : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के तीन जरूरतमंद मरीजों को सरकार को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता मिली है. दुमका सांसद नलिन सोरेन ने काठीकुंड स्थित अपने आवास पर लाभुकों को सहायता राशि का चेक सौंपा. सभी को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि मिली है. शिकारीपाड़ा प्रखंड के रांगा निवासी परवेज मुशर्रफ, खाड़ूकदमा गांव की शहीदन बीबी और वजीफा बीबी ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत इलाज के लिए आवेदन किया था. सांसद की अनुशंसा पर इसे स्वीकृत किया गया. नलिन सोरेन ने कहा कि सरकार समाज के कमजोर तबके के लोगों के समुचित इलाज के लिए कृतसंकल्प है. गंभीर बीमारी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को इलाज सुलभ कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई अन्य व्यक्ति भी ऐसी किसी बीमारी से ग्रसित है तो वे समय रहते आवेदन करें, ताकि सरकार की इस योजना का लाभ ले कर अपना समुचित इलाज करा पायें.
Leave a Comment