Dumka : माघ कृष्ण पक्ष सोमवारी पर बासुकीनाथ मंदिर में करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलभिषेक किया. बाबा की पूजा-अर्चना कर घर-परिवार की सलामती का आशीर्वाद मांगा. सुबह 4.30 बजे सरकारी पूजा के बाद मंदिर का द्वार भक्तों के लिए खोल दिया गया. पंडितों ने षोडशोपचार विधि से पूजा संपन्न की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में पहुंचकर जलाभिषेक किया. पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ की आरती की. विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने सुबह में पवित्र शिवगंगा में डुबकी लगाई. फिर मंदिर पहुंचकर देवाधिदेव का दूध व गंगाजल से अभिषेक किया. उन्हें बेपपत्र, भस्म, पुष्प, भांग, गुलाब जल, पान, सुपारी, जनेऊ अर्पित कर पूजा की. इस अवसर पर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लाइन मेंटेन करने व सभी को आसानी से दर्शन-पूजन कराने के लिए मंदिर के कर्मचारी व्यवस्था में जुटे हुए थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/50-thousand-displaced-people-of-jharkhand-will-march-to-the-assembly-on-march-24/">झारखंड
के 50 हजार विस्थापित 24 मार्च को करेंगे विधानसभा मार्च
दुमका : बासुकीनाथ मंदिर में 30 हजार श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

Leave a Comment