Dumka : दुमका https://www.livehindustan.com/jharkhand/chatra/story-school-children-visited-the-chorkari-power-grid-sub-station-6384467.html">
style="color: #ff0000;">(Dumka)- नन्हे कदम प्ले स्कूल का 6 दिवसीय समर कैंप फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ समाप्त हो गया. कैंप में बच्चों ने भरपूर मस्ती की. बच्चों ने क्राफ्ट, पेंटिंग, टॉयज समेत अन्य मनोरंजन के सामान बनाए. लंच और जूस इस कैंप की विशेषता थी. नन्हे कदम स्कूल के बच्चों के अलावा दूसरे स्कूल">https://www.livehindustan.com/jharkhand/dumka/story-school-children-buzzed-teachers-union-demanded-change-in-school-timetable-6186640.html">स्कूल
के बच्चों ने भी कैंप में शिरकत की. बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. बच्चों की एक से बढ़कर एक">https://www.patrika.com/hazaribagh-news/government-school-headmaster-initiative-to-start-study-with-distance-6423510/">
प्रस्तुति देखकर अभिभावक खुश नजर आए. हर दिन बच्चों ने कुछ नया प्रस्तुत किया. कैंप के अंतिम दिन सभी बच्चों के बीच पुरस्कार और प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. अभिभावकों ने इसके लिए स्कूल प्रबंधक का आभार जताया. कैंप के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन ने दिनरात मेहनत की. कैंप की निगरानी का भार प्राचार्य अर्चना राज के जिम्मे था. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कण्व को मिला. द्वितीय पुरस्कार डॉलर और तृतीय पुरस्कार आफिया अली को मिला. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319902&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : सड़क किनारे वृद्ध महिलाओं को देख कार से उतरे डीसी, पहुंचे गांव [wpse_comments_template]
दुमका : फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ 6 दिवसीय समर कैंप समाप्त

Leave a Comment