Search

दुमका : अंतिम चरण में तीन प्रखंडों में 69.86 प्रतिशत मतदान

Dumka : दुमका (Dumka)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317745&action=edit">(Dumka)

जिले में 27 मई को पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. निर्धारि‍त समय दोपहर तीन बजे तक जिले के तीन प्रखंडों जामा, सरैयाहाट व जरमुंडी में औसतन 69.86 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि कई बूथों पर तीन बजे के बाद भी वोटरों की लंबी कतार देखी गई. इससे मतदान प्रतिशत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. यह जानकारी दुमका के डीसी रविशंकर शुक्ला ने प्रेसवार्ता में दी. तीनों प्रखंडों में सबसे आधि‍क 70.21 प्रतिशत मतदान जामा प्रखंड में हुआ. वहीं, सरैयाहाट में 69.52% और जरमुंडी में 69.85 % वोट पड़े. बूथों पर सुबह 7 बजे से ही वोटरों की लाइन लग गई यह सिलसिला तीन बजे तक चला. खासकर महिला मतदाताओं में ज्‍यादा उत्‍साह देखा गया. डीसी ने बताया कि सरैयाहाट के लिए रिसीविंग सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका को बनाया गया है. वहीं, जामा प्रखंड के लिए रिसीविंग सेंटर राजकीय पॉलि‍टेक्निक दुमका पुराना भवन और जरमुंडी प्रखंड के लिए सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका को बनाया गया है. वोटिंग के बाद शाम पांच बजे से मतपेटियां तीनों सेंटरों पर पहुंचने लगीं. 31 मई को सुबह 8 बजे से तीसरे और चौथे चरण की मतगणना एक साथ शुरू होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. दुमका की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज ब्लॉक 2 में होगी. जबकि ब्लॉक 3 में मसलिया, सरैयाहाट व जरमुंडी की मतगणना होगी. वहीं, पॉलिटेक्निक कॉलेज में जामा व रानीश्वर प्रखंड के वोटों की गिनती होगी. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317878&action=edit">दुमका

: अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ डीसी ने संभाला मोर्चा, रात में खुद निकले सड़क पर [wpse_comments_template]]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp