Dumka : दुमका पुलिस ने सरकारी स्कूलों के लैब से कंप्यूटर की चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी शिकारीपाड़ा से और पांच की जामा से हुई है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गए 20 कंप्यूटर, बैटरी, सोलर पैनल, एक एलसीडी टीवी, प्रोजेक्टर व घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है. ज्ञात हो कि गिरोह के सदस्यों ने दुमका जिले के काठीकुंड, गोपीकांदर, रामगढ़ व शिकारीपाड़ा के स्कूलों के आईसीटी लैब व स्मार्ट क्लास से कंप्यूटर की चोरी की थी.
दुमका एसपी एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि स्कूलों से चोरी हो रहे कंप्यूटर की बरामदगी के लिए एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. पुलिस की टीम उन स्कूलों पर नजर बनाए हुई थी, जहां स्मार्ट क्लास चलती हैं. इसी दौरान जामा थाना की पुलिस ने एक कार पर सवार छह लोगों को पकड़कर थाना लाई. सख्ती से पूछताछ में सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उनकी निशानदेही पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार लोगों में विक्रम मंडल (दुमका), निवारण कुमार (केशियाबहाल), विमल कुमार मांझी (मसलिया), मो. सिराज मीर (कुमड़ाबाद), विनोद राय, इमान हेंब्रम, काजल मरांडी, स्टेफन हांसदा व राजेश हांसदा (सभी शिकारीपाड़ा) शामिल हैं. राजेश हांसदा गिरोह का सरगना है, वह पहले सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी में काम करता था. एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य गूगल सर्च कर यह पता करते थे कि किन-किन स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलती हैं. इसके बाद उन स्कूलों में जाकर लैब से कंप्यूटर व अन्य पार्ट्स की चोरी करते थे. एसपी ने बताया कि मिरोह के सदस्य कंप्यूटर चोरी करने के बाद बेचने की फिराक में थे. इसी बीच पकड़े गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment