Dumka : एक आदिवासी युवक को मारने-पीटने व बदसलुकी का मामला ने तूल पकड़ लिया है. आरोपी दुमका के बीडीओ राजेश सिन्हा के खिलाफ युवक ने एससी-एसटी एक्ट के तहत एसटी-एससी थाना में 1 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी. आवेदन के अनुसार बीडीओ ने उसे 29 दिसंबर को मारा-पीटा और बदसलुकी किया. युवक ने डीसी व एसपी से 31 दिसंबर को मुलाकात कर बीडीओ के खिलाफ शिकायत की थी. आरोप लगाने वाला युवक गुहियाजोरी निवासी है तथा उसका नाम विल्सन है. डीसी ने तत्काल 31 दिसंबर को एक पत्र जारी कर डीटीओ पी बारला को मामले की 4 जनवरी तक जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. डीटीओ ने 3 जनवरी दुमका प्रखंड कार्यालय पहुंच मामले की जांच की. जांच के क्रम में डीटीओ ने बीडीओ कार्यालय के सभी कर्मियों से पूछताछ की और घटनास्थल को देखा. बीडीओ ने आरोप को झूठ करार दिया वहीं बीडीओ ने युवक के आरोप को झूठ करार दिया है. उनका कहना है कि उस दिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. वे अपने घर पर खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. उनकी पत्नी ने किचन की खिड़की से किसी युवक को झांकते देख ली. बीडीओ बाहर निकले तो वहां एक युवक को मोबाइल पर बातचीत करते देखा. उन्होंने उसका परिचय और वहां खड़े होने का वजह पूछा. युवक ने बीडीओ से कहा कि यहां लघुशंका करने के लिए खड़ा हूं. बीडीओ ने तत्काल गार्ड को बुलाकर उसे प्रखंड कार्यालय ले जाने का आदेश दिया. युवक का आरोप है कि बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में उसे मारा-पीटा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=211133&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : ग्रामीणों ने बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी का पुतला फूंका [wpse_comments_template]
दुमका : आदिवासी युवक से बदसलुकी का मामला पकड़ा तूल

Leave a Comment