Dumka : नगर थाना क्षेत्र के डीसी चौक पर 20 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे भीषण सड़क हादसा में ट्रक चालक की मौत हो गई. ट्रक पीडब्लूयडी के कार्यपालक अभियंता के आवास की चारदीवारी तोड़कर अंदर घुस गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक रामपुरहाट रोड से दुमका की ओर आ रहा था. ट्रक डीसी चौक पर भीमराव अंबेडकर गोलंबर से टकराया. उसके बाद कार्यपालक अभियंता के आवास की चारदीवारी तोड़कर हुए अंदर जा घुसा. ट्रक का चालक अपनी जान बचाने के लिए दरवाजा खोलकर छलांग लगाया, लेकिन वह बच नहीं सका. ट्रक के नीचे आने से उसकी मौत हो गई. ट्रक का नंबर जेएच 02 S0 650 है. ट्रक मालिक का नाम हजारीबाग जिले के कोनरा बरही निवासी वीरेंद्र कुमार साह है. पुलिस ने चालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया है. क्रेन की सहायता से ट्रक को चारदीवारी से निकाला जा रहा है.
खड़े किए सवाल
इस हादसा ने सवाल खड़े किए हैं. डीसी चौक दुमका का प्रमुख जगह है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल में नहीं है. झारखंड की उपराजधानी होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस यहां तैनात नहीं हैं. अलग से ट्रैफिक थाना भी नहीं है. शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री है. बड़े वाहनों के आवाजाही के लिए रिंग रोड है. सवाल खड़ा हो रहा है कि ट्रक दिनदहाड़े शहर में कैसे प्रवेश किया? डीसी चौक व्यस्त इलाका है. यहां डीसी आवास के साथ-साथ महिला कॉलेज और गर्ल्स स्कूल भी है.
यह भी पढ़ें : दुमका : छात्रों ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंका