Dumka: लंबे समय बाद किसी को उसका खोया पुत्र मिल जाये तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. ऐसी ही खुशी आज दुमका के एक परिवार को मिली. दरअसल शंभू केसरी का पुत्र सूरज केसरी 5 साल पहले लापता हो गया था. पुत्र के जाने के बाद परिवार गम में डूब गया. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन नहीं मिला. तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, पिकनिक मनाने दशम फॉल जा रहे थे सभी
लाइन होटल में मिला सूरज
पुलिस ने जब खोजबीन शुरु की तो उन्हें सूरज का सुराग चंपारण थाना क्षेत्र में मिला. वहां सम्राट खीरमोहन लाइन होटल में काम करता था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे खोज निकाला. पुलिस ने सूरज की पूरी जानकारी परिजनों से ली. उसके बाद पुलिस उसे चौपारण से ले आयी और परिजनों को सौंप दी. परिवार से मिलने के बाद गम खुशी में बदल गया.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा : जमीन के विवाद में डायन बताकर दंपत्ति की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार