Search

दुमका : अभाविप 20 जून से चलाएगी पौधरोपण अभियान

Dumka : दुमका (Dumka)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) दुमका जिला इकाई की बैठक 19 जून को हुई. बैठक में स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (SFD) के तहत वृक्ष मित्र पंजीयन अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया. बैठक में अभाविप के जिला संयोजक झंटू पाल ने कहा कि एसएफडी के तहत जिले के सभी महाविद्यालयों में 20-30 जून तक अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत एक व्यक्ति से 10 पौधरोपण का आग्रह किया जाएगा. परिषद् कार्यकर्ता पौधों का भी वितरण करेंगे. अभियान के तहत जिले में दो हजार पौधरोपण का लक्ष्य है. बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, हूल दिवस और अभाविप स्थापना दिवस पर भी चर्चा चली. बैठक में मनोज सोरेन, कृष्णा शील, जयंत कुमार, सचिन नंदी, शौभिक हाजरा, लखीराम मंडल, आदित्य राज, सुमन कुमारी, कुणाल कुमार, सुमंत कुमार समेत अभाविप के अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=335290&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : डीसी कार्यालय में लगी आग, टला बड़ा हादसा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp