Search

दुमका : घर में घुसकर मारपीट व छिनतई करने का आरोपी गिरफ्तार

Dumka : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट व छिनतई करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कार्तिक यादव जेल भेज दिया गया. इस संबंध में पीड़िता आशा देवी ने थाने में लिखित शिकायत की थी. थाने में दिए आवेदन में उसने कहा कि उसका पुत्र दुमका में नौकरी करता है. वह अकेली घर पर रहती है. इसका फायदा उठाकर गांव का कार्तिक यादव रात में घर में घुस गया. पूछा कि कहां-कहां समान रखी हो, बताओ. हल्ला करने पर गले से छह भर चांदी सिकड़ी छीन ली. मना करने पर उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज की. हो-हल्ला होने पर अगल-बगल के ग्रामीण जुटने पर भाग गये. पूर्व में भी एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. यह भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-defence-minister-said-army-has-made-us-all-proud/">ऑपरेशन

सिंदूर: रक्षा मंत्री ने कहा, सेना ने हम सभी को गौरवान्वित किया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp