Search

दुमका : आदिवासी सेंगल अभियान ने किया सड़क जाम

Dumka : आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू के आह्वान पर जिले के कई प्रखंडों में सड़क जाम किया गया. सड़क जाम करने वाले सेंगल अभियान के समर्थक हैं. शिकारीपाड़ा प्रखंड में पत्ताबाड़ी मोड़ और कालीपाथर गांव के समीप सड़क जाम किया गया. सैकड़ों की संख्या में समर्थक विभिन्न गांवों से निकलकर आए और सड़क पर बैठ गए. सड़क जाम किए जाने से यातायात पर असर पड़ा. घंटों लोग जाम में फंसे रहे. सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई. जिले के मसलिया प्रखंड के निश्चितपुर मोड़ पर भी सड़क किए जाने के समाचार हैं. प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर हेमंत सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. सेंगल अभियान के दुमका जिला अध्यक्ष सुनील मुर्मू का कहना है कि गिरिडीह जिले स्थित पारसनाथ पहाड़ी संथाल आदिवासियों का धार्मिक स्थल है, जिसे मरांग बुरु कहा जाता है. इस पवित्र जगह पर संथाल आदिवासियों का हक है. इसे आदिवासियों को सौंपा जाए. इसके अलावा हमारी मांगों में सरना धर्म कोड लागू करने समेत अन्य मांगें शामिल है. सरकार हमारी मांगों को मान ले. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=548403&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : पशु टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने की बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp