Search

Dumka : शिकारीपाड़ा पत्थर खदान क्षेत्र में प्रशासन की कार्रवाई, जेसीबी से तोड़े गये अवैध आवास

Dumka : शिकारीपाड़ा पत्थर खदान क्षेत्र में आवास बनाकर अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस दौरान जेसीबी से अवैध रुप से बने आवासों को तोड़ा गया. मालूम हो कि दुमका जिले के शिकारीपाड़ा पत्थर खदान क्षेत्र में हमेशा अवैध उत्खनन के मामले सामने आते रहते हैं. प्रशासन के द्वारा बीच-बीच में कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन पत्थरों का अवैध उत्खनन करने वाले फिर उसी काम में लग जाते हैं. जहां बिना लाइसेंस के वे पत्थर तोड़ते हैं. इसके अगल-बगल उन लोगों ने अपना आशियाना भी बना रखा था. कोई झोपड़ी में रह कर इस अवैध धंधे को अंजाम देता था तो कोई शेड बनाकर काम करता था. सोमवार की शाम में शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी राजू कमल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मकड़ा पहाड़ी गांव के वैसे झोपड़ियों को नष्ट कर दिया, जहां रह कर लोग अवैध रूप से पत्थर निकालते थे. इसे भी पढ़ें -Dumka">https://lagatar.in/dumka-deputy-commissioner-held-a-meeting-after-inspecting-appealed-to-the-villagers-to-keep-the-village-clean-and-beautiful/">Dumka

: उपायुक्त ने निरीक्षण कर बैठक की, ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की अपील

अवैध धंधे को चलने नहीं दिया जायेगा

इस काम में जेसीबी की सहायता ली गयी. यह पहला अवसर है जब इस तरह की कार्रवाई की गयी. शिकारीपाड़ा के अंचलाअधिकारी ने बताया कि हम लोग लगातार अवैध खनन और अवैध परिवहन पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज अवैध उत्खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. किसी भी स्थिति में अब इस तरह के अवैध धंधे को नहीं चलने दिया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp