Search

दुमका : 2 वर्ष बाद बासुकीनाथ धाम में इस सावन गूंजेगा बोल बम

Dumka :  करीब दो वर्षों के बाद इस साल सावन महीने में बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला लगेगा. मेले की तैयारी को लेकर बुधवार, 6 अप्रैल को दुमका एसपी रविशंकर शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें दुमका एसपी अंबर लकड़ा, डीडीसी समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे. डीसी ने कहा कि इस बार सावन महीने में बाबा बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला महोत्सव का आयोजन होगा. महोत्‍सव में देश-विदेश से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक करने करने आते हैं. कोरोना के कारण 2 साल से मेला का आयोजन बंद था. डीसी ने कहा कि अभी से मेले की तैयारी शुरू करने की जरूरत है, ताकि समय से पहले सब कुछ दुरुस्‍त कर लिया जाए. फंड का आकलन कर विभाग के पास शीघ्र प्रस्‍ताव भेजा जाएगा. डीसी ने अधिकारियों को दि‍ए निर्देश डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा कि मंदिर परिसर में लगे सभी एसी की मरम्‍मत कराएं.  जरूरी होने पर बदलने के लिए सूची तैयार करें. 24 घंटे मैन पावर की व्‍यवस्था करें, ताकि मेला के दौरान किसी तरह की समस्या न हो. मंदिर परिसर की साफ-सफाई कराएं. श्रद्धालुओं के  लिए हर सुविधा बहाल करें. जरूरी कार्यों के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू करें. विद्युतीकरण, रंग रोगन आदि के लिए डीपीआर तैयार कराएं.

कांवरिया पथ पर होगी बैरिकेडिंग

डीसी ने अधिकारियों को कांवरिया पथ की बैरिकेडिंग,  स्ट्रीट लाइट लगाने, साज-सज्जा आदि की  व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जलार्पण काउंटर पर स्क्रीन लगेगी, ताकि श्रद्धालु जलार्पण को लाइव देख सकें. इसके साथ ही जगह-जगह शौचालय, पीने के पानी, लाइट की व्यवस्था दुरुस्‍त करने को कहा. सोने व चांदी के सिक्कों का निर्माण समय पर पूर्ण करने का भी निर्देश दिया.

शिवगंगा में तैनात रहेंगे गोताखोर

उन्‍होंने कहा कि बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा में स्थानीय गोताखोरों की टीम पूरे मेले के दौरान  तैनात रहेगी. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी. एहतियात के तौर पर वहां बैरिकेडिंग भी की जाएगी.

सोमवार व मंगलवार को अर्घा  स‍िस्‍टम

डीसी ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए मेले के दौरान हर सोमवार और मंगलवार को अर्घा सिस्टम लागू किया जाएगा संबंधित अधिकारी अर्धा सिस्टम की तैयारी समय से पहले पूर्ण करें. यातायात सुचारू रखने के लिए समुचित व्‍यवस्‍था व यात्री पड़ाव की सफाई जरूर कराएं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=283310&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : उपायुक्त ने स्कूल रुआर 2022 अभियान की शुरूआत की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp