Search

दुमका : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे स्वतंत्रता सेनानी लाल बाबा के गांव

Dumka : झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख 10 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी सह दुमका के पहले सांसद लाल हेंब्रम उर्फ लाल बाबा के शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित सरायदाहा गांव पहुंचे. मंत्री ने लाला बाबा के पुत्रवधू और पौत्र को सम्मानित किया. लाल बाबा का निधन 1960 के दशक में हुआ. फ़िलहाल गांव में उनके पुत्रवधू और पोता रहते हैं. मंत्री के पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण लाल बाबा के घर पर जुट गए. ग्रामीणों ने मंत्री से कहा कि यह गांव लाल बाबा का है, लेकिन गांव में सुविधाओं की कमी है. पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी ग्रामीणों को मयस्सर नहीं है. ग्रामीणों ने उनसे इस गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क का नामकरण लाल बाबा के नाम पर करने के साथ-साथ गांव के चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की. कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की मांगें मानकर पूरा करने का आश्वासन दिया. सूखे की स्थिति का हो रहा आकलन बादल पत्रलेख ने पत्रकारों से कहा कि इस बार बारिश नहीं होने से पूरे राज्य में सूखे की स्थिति बनी हुई है. कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में जाकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं. कृषि मंत्रालय किसानों के साथ खड़ी है. घबराने की कोई जरूरत नहीं. किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. मुआवजा के लिए जमीन का बंटवारा दो कैटेगरी में किया गया है. पहली कैटेगरी में तीन हजार रुपये प्रति एकड़ (अधिकतम 5 एकड़) और दूसरी कैटेगरी में पांच हजार रुपये प्रति एकड़ (अधिकतम 5 एकड़). यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=384598&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : शहर से लेकर गांव तक विश्व आदिवासी दिवस पर इकट्ठा हुए लोग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp