Dumka : दुमका">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/dumka/irregularities-in-construction-of-nonihat-kairabani-main-road-in-dumka/jh20220523072805405405564">
(Dumka)https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319862&action=edit">
style="color: #ff0000;">- काठीकुंड बाजार से कैरासोल तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण के लिए जिन रैयतों की जमीन ली गई है, उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है. मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित रैयतों ने सड़क">https://www.jagran.com/jharkhand/dumka-dumka-22738164.html">सड़क
निर्माण कार्य रोक दिया है. रैयतों ने डंडे में लाल कपड़े बांधकर पेड़ के सहारे सड़क पर झुला दिया. संथाली भाषा में इसे चुड़का कहते हैं. संथाल आदिवासियों की परंपरा में चुड़का का महत्व सीआरपीसी की धारा 144 जैसा है. निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना संवेदक और संबंधित विभाग को मिल चुकी है. रैयतों से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश जारी है. राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत कैरासोल से आरईओ रोड आसनपहाडी तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है. सड़क की लंबाई 5.2 किलोमीटर है. प्राक्कलित राशि 3 करोड़ 72 लाख रुपये है. संबंधित विभाग ने संवेदक बिशु चांद से एकरानामा किया है. संवेदक ने सड़क निर्माण कार्य का जिम्मा स्थानीय संवेदक अब्दुल जब्बार और जॉन सोरेन को सौंप दिया है. यह सड़क छोटा काठीकुंड (आंदरीसोल) मौजा के अंतर्गत 500 फीट जमाबंदी जमीन">https://lagatar.in/dumka-closed-all-year-the-crumbling-bridge-closed-again-within-two-months-of-opening-people-are-going-to-risk-life/">जमीन
के हिस्से में पड़ रही है. छोटा काठीकुंड के रैयत विश्वनाथ पाल, मोहन पाल, गणेश पाल, झगड़ू पाल, राजकिशोर पाल, उतम पाल, गौतम पाल, सत्यनारायण पाल और कोकिल पाल की जमाबंदी जमीन पड़ती है. इन रैयतों ने मुआवजा भुगतान की मांग की है. मुआवजा नहीं मिलने तक निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी है. यह सड़क वन भूमि क्षेत्र में आती है. रैयतों का कहना है कि संवेदक और विभाग ने अभी तक वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं लिया है. आरईओ विभाग के कनीय अभियंता विक्रम दास के अनुसार रैयतों से बातचीत चल रही है. वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319902&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : सड़क किनारे वृद्ध महिलाओं को देख कार से उतरे डीसी, पहुंचे गांव [wpse_comments_template]
दुमका : मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित रैयतों ने सड़क निर्माण कार्य रोका

Leave a Comment