Dumka : दुमका के रानीश्वर प्रखंड की आदिवासी समुदाय की नाबालिग युवती की हत्याकांड मामले पर लोगो का आक्रोश सड़क पर दिखने लगा है. 4 सितंबर की शाम हत्याकांड से आक्रोशित छात्र समन्वय समिति व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दुमका के एसपी कालेज के सामने दुमका-पाकुड़ सड़क पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. संगठनों ने हत्याकाण्ड के आरोपी को फांसी की सजा देने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इसके साथ ही छात्रों ने मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की. श्यामदेव हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में बहन बेटियों के साथ लगातार हो रहे अत्याचार पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है. उन्होनें कहा कि मांगों को लेकर 5 सितम्बर को पूरे संथाल परगना बंद का आह्वान किया गया है. प्रदर्शन में राजेंद्र मुर्मू, ठाकुर हांसदा, मुनिलाल हांसदा, जियोधन मुर्मू, प्रेम हांसदा, हरेंद्र हेंब्रम, विवेक हांसदा, दिलीप हेंब्रम, हरिलाल टुडू, बाबुराम हांसदा, सीतल बस्के, बाबूराम सोरेन, संतोष मरांडी, सकुदेव बेसरा सहित दर्जनों शामिल थे. यह">https://lagatar.in/dumka-cwc-team-reached-ranieshwar-to-meet-the-victims-family/">यह
भी पढ़ें : दुमका : पीड़िता के परिवार से मिलने रानीश्वर पहुंची सीडब्ल्यूसी की टीम [wpse_comments_template]
दुमका: रानीश्वर युवती हत्याकाण्ड से आक्रोशित छात्रों ने फूंका सीएम का पूतला

Leave a Comment