दुमका में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कल जब सरकार बजट पर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही थी, तब दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। चार बच्चों के सिर से उनके माँ…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March">https://twitter.com/yourBabulal/status/1896799857056305173?ref_src=twsrc%5Etfw">March
4, 2025
चार बच्चों के सिर से उठ गया मां का साया
इस घटना के परिणामस्वरूप चार बच्चों के सिर से उनकी मां का साया उठ गया है. मरांडी ने सवाल किया कि महिलाएं कब तक ऐसी बर्बरता का शिकार होती रहेंगी. उन्होंने मंईयां योजना के तहत सरकार पर अपने महिला विरोधी चेहरे को छिपाने का आरोप लगाया और दुमका पुलिस से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. यह घटना रविवार दोपहर की है, जब महिला स्नान करने नदी गई थी और उसके बाद घर वापस नहीं लौटी. जब रात होने लगी और मां का कोई पता नहीं चला, तो उसकी बेटी ने नदी में मां की खोजबीन की. वहां पास में धोए गए कपड़े मिलने के बाद बेटी वापस घर लौट गई. पिता के घर लौटने पर बच्चों ने सारी घटना बताई, जिससे महिला के पति ने ग्रामीणों को स्थिति बताई. ग्रामीणों ने रात भर नदी और आस-पास के गांवों में खोजबीन की, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला. सोमवार को परिजन और ग्रामीण फिर से खोज में जुट गए, और इसी दौरान काठीकुंड थाना क्षेत्र के नदी किनारे झाड़ियों के बीच अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिला. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई, और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.फॉरेंसिंक व डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच
ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि रात में खोजबीन के दौरान उन्हें घटनास्थल से दूर पहाड़ी के समीप मैदान में चावल का एक पतीला मिला था, जिसे ग्राम प्रधान के घर रख दिया. आशंका है कि हत्यारों ने वहां हड़िया भी पीया था. काठीकुंड पुलिस ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली. फॉरेंसिक टीम में शामिल एसआई रविशंकर, एएसआई सीताराम विश्वकर्मा व गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने घटनास्थल व आसपास के इलाके की जांच पड़ताल की. इस दौरान कुछ रुपए व अन्य सामग्री बरामद की. ग्रामीणों ने महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने व हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.महिला के साथ गलत होने की आशंका : एसपी
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि मामला हत्या का प्रतीत होता है. हत्या से पूर्व महिला के साथ कुछ गलत किये जाने का भी आशंका है, जिसकी पुष्टि मेडिकल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी यह भी पढ़ें : HC">https://lagatar.in/hearing-on-petition-for-investigation-of-case-registered-against-ed-officials-in-hc-cm-has-given-petition/">HCमें ED के अधिकारियों पर दर्ज केस की जांच याचिका पर हुई सुनवाई, CM ने दी है याचिका हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment