Search

दुमका: सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी, हेमंत सरकार को घेरा

Dumka: दुमका में भाजपा का पांच दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा. कार्यकर्ताओं के हौसले को देखते हुए झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी धरना स्थल पर पहुंचे. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=POCTv7NVbVg

इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि धनबाद में पलामू से जो एसपी लाया गया है, उससे रुपये लिये गये हैं. कहा कि पलामू में एक बिहार की महिला शिकायत लेकर आई थी. बताया कि एक 70 वर्ष के बूढ़े आदमी और ड्राइवर का अपहरण हो गया है. वे छत्तीसगढ़ से अपने बच्चे से मिलकर आ रहे थे. अपहरणकर्ताओं ने 60 लाख की फिरौती मांगी थी. बाद 10 लाख पर बात बनी. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुल

गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट,  ट्वीट किया,  जुलाई चला गया है,  वैक्सीन की कमी नहीं गयी  

अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम

कहा कि ऐसे कई मामले हैं, जहां सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. सरकार ने रोजगार और अपराध पर अंकुश लगाने वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. इससे जनता नाराज है. इसी तरह बाबूलाल मरांडी ने पलामू से धनबाद लाये गये एसपी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधी बेखोफ हैं. हर दिन अपराध की घटनाएं हो रही हैं. इससे लोग परेशान हैं. उन्होंने धनबाद के जज की हत्या और साहिबगंज के रूपा तिर्की मामले को उठाते हुए भी सरकार को आड़े हाथों लिया. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-pv-sindhu-lost-in-semi-finals-boxer-pooja-rani-and-atanu-also-lost-womens-hockey-team-in-quarterfinals/120929/">टोक्यो

ओलंपिक : PV Sindhu सेमीफाइनल में हारीं, बॉक्सर पूजा रानी, तीरंदाज अतनु भी हारे, महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp