इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि धनबाद में पलामू से जो एसपी लाया गया है, उससे रुपये लिये गये हैं. कहा कि पलामू में एक बिहार की महिला शिकायत लेकर आई थी. बताया कि एक 70 वर्ष के बूढ़े आदमी और ड्राइवर का अपहरण हो गया है. वे छत्तीसगढ़ से अपने बच्चे से मिलकर आ रहे थे. अपहरणकर्ताओं ने 60 लाख की फिरौती मांगी थी. बाद 10 लाख पर बात बनी. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुल
गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी
अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम
कहा कि ऐसे कई मामले हैं, जहां सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. सरकार ने रोजगार और अपराध पर अंकुश लगाने वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. इससे जनता नाराज है. इसी तरह बाबूलाल मरांडी ने पलामू से धनबाद लाये गये एसपी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधी बेखोफ हैं. हर दिन अपराध की घटनाएं हो रही हैं. इससे लोग परेशान हैं. उन्होंने धनबाद के जज की हत्या और साहिबगंज के रूपा तिर्की मामले को उठाते हुए भी सरकार को आड़े हाथों लिया. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-pv-sindhu-lost-in-semi-finals-boxer-pooja-rani-and-atanu-also-lost-womens-hockey-team-in-quarterfinals/120929/">टोक्योओलंपिक : PV Sindhu सेमीफाइनल में हारीं, बॉक्सर पूजा रानी, तीरंदाज अतनु भी हारे, महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में [wpse_comments_template]
Leave a Comment