से 16वीं मौत होने और एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 75 तक पहुंच जाने के कारण जिला प्रशासन ने बासुकीनाथ में स्पर्श पूजा पर रोक लगाते हुए अरघा सिस्टम बहाल करने का निर्णय लिया है. यह व्यवस्था शुक्रवार से प्रभावी हो जाएगी. अरघा सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में पूजा करने की इजाजत मिलेगी. यह निर्णय गुरुवार को समाहरणालय में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में लिया गया है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://english.lagatar.in/hazaribagh-prohibition-on-organizing-mass-and-public-events-will-continue/44521/">हजारीबाग:
सामूहिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक जारी रहेगी
ऑनलाइन निबंधित श्रद्धालुओं को नियमों के तहत प्रवेश
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए बासुकीनाथ मंदिर में अगले आदेश तक के लिए अरघा व्यवस्था के तहत सीमित संख्या में श्रद्धालु पूजा व दर्शन कर सकेंगे. ऑनलाइन निबंधित श्रद्धालुओं को ही मंदिर परिसर में शारीरिक दूरी के साथ मास्क पहन कर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. उपायुक्त ने मंदिर परिसर में कोविड-19 सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन">https://english.lagatar.in/karnataka-high-court-orders-inquiry-against-cm-yeddyurappas-role-in-operation-kamal/44510/">ऑपरेशनकमल में सीएम येदियुरप्पा की भूमिका के खिलाफ होगी जांच, कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिया आदेश
मंदिर प्रभारी राहुलजी आनंदजी ने दी जानकारी
बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी राहुल जी आनंद जी ने बताया कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बासुकीनाथ मंदिर में फिर से अरघा सिस्टम से पूजा की व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से बासुकीनाथ में स्पर्श पूजा पर रोक लगाते हुए अरघा व्यवस्था को लागू कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें- JPSC:">https://english.lagatar.in/jpsc-out-of-41-selected-for-assistant-town-planner-29-submitted-documents-after-the-last-date/44512/">JPSC:असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए चयनित 41 में से 29 ने अंतिम तिथि के बाद जमा किये डॉक्यूमेंट
Leave a Comment