Dumka : दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कदमा जंगल के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना शुक्रवार शाम की बताई जाती है. दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया.
सूचना मिलते ही रानीश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि शव शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया गया. बताया गया कि युवक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें : लश्कर आतंकियों की सूचना पर श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट की जांच