Dumka : दुमका जिले में 11 अप्रैल को संथाल हूल के अमर नायक सिदो-कान्हू की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. जयंती समारोह को लेकर सरैयाहाट कोठिया में कांग्रेस की बैठक में तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. समारोह की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी. विधायक ने कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इधर, पोड़ैयाहाट में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है. समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार ढाई एकड़ से अधिक जमीन पर लघु सिंचाई के माध्यम से पोखर बनाकर जल संरक्षण और कृषि को बढ़ावा देने की योजना चला रही है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने गर्मी को देखते हुए चापानलों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. मौके पर बिनोद यादव, पुरुषोतम सिंह, अशोक यादव, सुबोध यादव, राधाकांत हेंब्रम, प्रदीप मंडल, रवि मंडल, संजय यादव, पलटू, विनय कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : ऑल">https://lagatar.in/all-india-muslim-women-personal-law-board-supported-the-waqf-bill-passed-by-the-parliament/">ऑल
इंडिया मुस्लिम वीमेन पर्सनल लॉ बोर्ड ने संसद से पारित वक्फ विधेयक का समर्थन किया
दुमका : धूमधाम से मनेगी सिदो-कान्हू व अंबेडकर की जयंती, कांग्रेस की बैठक में तैयारियों पर चर्चा

Leave a Comment