Dumka : दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदुरिया-धरमपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त राजीव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि उसे जेल भेज दिया गया. राजीव कुमार गुप्ता भाजपा का कार्यकर्ता है.
ज्ञात हो कि विगत रविवार की रात घर से गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नाली में लगे पाइप की सफाई के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी थी. इसके बाद रामगढ़ थाना में दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पीड़िता चंपा देवी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में राजीव कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, राजकुमारी देवी, उनके पति कन्हाई प्रसाद साह व राजीव कुमार गुप्ता की पत्नी रूपा देवी व संजीव कुमार गुप्ता की पत्नी राजनंदिनी देवी को आरोपी बनाया गया है. वहीं दूसरी प्राथमिकी कन्हाई प्रसाद साह की पत्नी राजकुमारी देवी दर्ज कराई. इसमें राम प्रकाश साह मीरा देवी, उनके बेटे रवींद्र कुमार साह, विनय कुमार साह, मनमोहन साह सहित अन्य को आरोपी बनाया गया.
यह भी पढ़ें : भाजपा ने स्पीकर को सौंपा पत्र, बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग