Search

दुमका : भाजपा का नगर अध्यक्ष निकला लॉटरी के अवैध धंधे का मास्टरमाइंड

Dumka : दुमका पुलिस ने लॉटरी के अवैध कारोबार का पर्दाफाश कर दिया है. इस धंधे का मास्टरमाइंड भाजपा के नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा और उसका भाई संदीप वर्मा है. नगर थाने की पुलिस ने लॉटरी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए 10 जनवरी को लॉटरी दुकानों पर छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के क्रम में सच बयां कर दिया. पंकज वर्मा को भाजपा ने हाल ही में नगर अध्यक्ष बनाया है. दीपक शाह भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा का दोस्त है. अपने फेसबुक आईडी में उसने अपना नाम दीपक राज जेएमएम लिखा है. इतना ही नहीं लोगों को चकमा देने के लिए उसने फेसबुक में सीएम हेमंत सोरेन के साथ अपनी तस्वीर भी लगा रखी है. इसके पीछे उसकी यही मंशा है कि वह यह दिखाना चाहता है कि वह जेएमएम का कार्यकर्ता है तथा उसकी पहुंच काफी ऊंची है. दीपक शाह पंकज वर्मा का है दोस्त [caption id="attachment_219356" align="aligncenter" width="135"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/facebook-account-of-deepak-raj-135x300.jpg"

alt="" width="135" height="300" /> दीपक शाह का फेसबुक आईडी[/caption] एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लंबे समय से जिले में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा था. ऑनलाइन लॉटरी की बिक्री भी दुमका के दुधनी में की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दुधनी में छापेमारी कर 8 लोगों को 10 जनवरी को गिरफ्तार किया था. बस स्टैंड स्थित एक दुकान से भी 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. छापेमारी में पुलिस ने करीब पांच हजार से अधिक लॉटरी भी जब्त की थी. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में क्रम में मास्टरमाइंड पंकज वर्मा समेत उसका भाई संदीप वर्मा, दीपक शाह व संजय सिंह का नाम लिया. 10 जनवरी को इस मामले में पुलिस ने रोहित केसरी, शेख आमिर चंद, कमरूददीन, अमित रंजन, निरोज बैरा, मोहम्मद अख्तर और मोहम्मद सद्दाम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=218622&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से जारी, पांच बाइक जब्त [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp