Dumka : जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) एक पोलिंग बूथ पर दस यूथ की तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर पार्टी के जिला कार्यालय में भाजयुमो की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल ने की. बैठक में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे उपस्थित थे. बैठक में महामंत्री ने कहा कि संगठन पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक मजबूत बनाया जाएगा. भाजयुमो की टीम एक बूथ पर दस यूथ बनाने की योजना पर कार्य कर रहा है. इस योजना को दुमका जिले के सभी बूथों तक ले जाना है. सभी बूथों पर दस-दस युवाओं की टीम बनाई जाएगी. बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए दस प्रभारियों की घोषणा की गई. जिन प्रभारियों की घोषणा हुई वे ये हैं- अभिजीत आनंद, (दुमका नगर), वासुदेव झा- (सदर ग्रामीण मसलिया, पूर्वी और पश्चिमी, दर्शन हेंब्रम- (जामा व चुटोबेदिया), मनीष कुमार- (रामगढ़ व ठाड़ीहाट), अक्षय यादव- (जरमुंडी व बासुकीनाथ) अमन राज- (शिकारीपाड़ा पूर्वी और पश्चिमी). इसके साथ ही जिले के अन्य जगहों के प्रभारियों के नामों की भी घोषणा की गई. बैठक में भाजयुमो के सौरभ कश्यप, अभिजीत आंनद, दर्शन हेंब्रम, अक्षय यादव, अमन राज, पंकज झा, धर्मराज मंडल, साधिन लोहार, सूरज पाल, सरोज यादव, अमित कुमार, ओम कुमार साह, पप्पू कुमार सिंह, उपेंद्र शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=283996&action=edit">यह
भी पढ़ें: दुमका : 2 वर्ष बाद बासुकीनाथ धाम में इस सावन गूंजेगा बोल बम [wpse_comments_template]
दुमका : एक बूथ पर दस यूथ की तैयारी में जुटा भाजयुमो

Leave a Comment