Search

दुमका : शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन की सड़क दुर्घटना में मौत

Dumka : दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना घटी. दलदली गांव के पास शादी के बाद बाइक से ससुराल जा रही दुल्हन सहित 2 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इस हादसे में 4 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, शिकारीपाड़ा के नव पहाड़ गांव निवासी युवती चुमकई हांसदा की शादी बुधवार को दिन में पाकुड़ जिले के बबूईझूटी निवासी निर्मल मुर्मू के साथ संपन्न हुई थी. शाम में शादी के बाद भोज भंडारा हुआ. गुरुवार को बेटी की विदाई नहीं होती, इसलिए बुधवार देर रात ही दुल्हन को ससुराल के लिए विदा कर दिया गया. दुल्हन सहित 8 लोग 4 बाइक से बबूईझूटी के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में दलदली के पास पत्थर लोड ट्रक से एक पत्थर का टुकड़ा बाइक पर गिर गया जिसमें चालक घायल हो गया. चारों बाइक चालकों ने सड़क किनारे बाइक रोक दी और घायल का हाल-चाल लेने लगे. इसी दौरान एक खाली ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार डुनुस सोरेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दुल्हन समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहं इलाज के दौरान दुल्हन की मौत हो गयी. घटना में दूल्हा बाल-बाल बच गया. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-is-without-dgp-anurag-guptas-decision-is-against-the-rules-babulal/">झारखंड

डीजीपी विहीन, अनुराग गुप्ता के फैसले नियम विरुद्धः बाबूलाल
 
Follow us on WhatsApp