Dumka: दुमका (Dumka) न्यूकेयर प्रीमियर लीग के सातवें दिन पहले मैच में अशोका लायंस ने शानदार जीत दर्ज करते हुए किंग्स राइडर को 7 विकेट से हराया. हमेशा की तरह अशोका लायंस के कप्तान तौफ़ीक़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया. और उनके गेंदबाजों ने फैसला सही सावित करते हुए किंग्स राइडर को 15 ओवर में महज 52 रन पर समेट दिया. आज के मैच के हीरो रहे निखिल राज चौहान, जिन्होंने 3 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिये. हालांकि वह हैट्रिक विकेट लेने से चूक गए. कप्तान तौसीफ़ ने भी 3 ओवर में 8 रन खर्च कर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए. सौरभ और शुभम ठाकुर को एक एक विकेट से संतोष करना पड़ा. किंग्स राइडर के बलराम सिंह को छोड़कर कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पहुंच सका. लक्ष्य का पीछा करते हुए अशोका लायंस ने 7.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली. खेल देखने पहुंचे मुख्य अतिथि डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल में निखिल राज चौहान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/225-tonnes-of-illegal-coal-seized-in-joint-action-of-dumka-dc-and-sp/">दुमका
डीसी और एसपी की संयुक्त कार्रवाई में 225 टन अवैध कोयला जब्त [wpse_comments_template]
दुमका: अशोका लायंस की शानदार जीत, निखिल चौहान की धाकड़ गेंदबाजी

Leave a Comment