Search

दुमका : शिकारीपाड़ा में अवैध क्रशर यूनिटों व उनके कार्यालयों पर चला बुलडोजर

Dumka : दुमका (Dumka)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317878&action=edit">(Dumka)

जिले के शिकारीपाड़ा में पत्‍थर खनन माफि‍याओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने 28 मई को बड़ी कार्रवाई की है. डीसी रविशंकर शुक्ला और एसपी अंबर लकड़ा के दिशा-निर्देशन में कई अवैध क्रशर यूनिटों, उनके कार्यालय समेत अन्य संरचनाओं को बुलडोजर चलाकर ध्‍वस्‍त कर दिया गया. काफी संख्‍या में पुलिस बलों के साथ अधिकारियों की 15 टीमों ने अवैध रूप से चल रहीं सभी क्रशर यूनटों को ढहा दिया. डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि जिन क्रशर यूनिटों को ध्‍वस्‍त किया गया है, सभी अवैध रूप से चल रही थीं. जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन का अभि‍यान आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी शिकारीपाड़ा में मौजूद थे. इस कार्रवाई से अवैध पत्‍थर के कारोबारियों में हड़कंप है.

प्रशासन की 15 टीमें क्रशर यूनिटों की कर रहीं जांच

एसबीएम महेश्वर महतो ने बताया कि जिले में चल रहीं अवैध क्रशर यूनिटों की जांच हो रही है. इसके लिए 15 टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जांच कर रही हैं. इसमें जो भी क्रशर व खदानें गलत तरीके से चलते मिलेंगे, उन्हें ध्‍वस्‍त कर दिया जाएगा. प्रशासन अवैध खनन कारोबारियों के नेटवर्क को तोड़कर ही चैन लेगा. वहीं, एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि शिकारीपाड़ा क्षेत्र में चल रहीं क्रशर यूनिटों व खदानों के कागजात की बारीकी से जांच की जा रही है. जो क्रशन संचालक वैध कागजात नहीं दिखा पा रहे हैं, उनकी यूनिट को ध्‍वस्‍त किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319206&action=edit">दुमका

डीसी और एसपी की संयुक्त कार्रवाई में 225 टन अवैध कोयला जब्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp