Dumka: घर से एक नाबालिग लड़की जला हुआ शव बरामद हुआ है. यह घटना जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कजलादहा गांव की है. जहां एक नाबालिग लड़की की उसी के घर से जला हुआ शव बरामद हुआ है. लड़की का शव घर के आंगन में पड़ा हुआ था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है.
जला कर मार देने की आशंका
पुलिस को लड़की के परिजनों ने बताया कि रात में कोई घर पर आया और बेटी को जलाकर मार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हत्या से पहले दुष्कर्म किये जाने की भी आशंका जाहिर की जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. लड़की घर में अपनी मां के साथ रहती थी. उसके पिता की मौत काफी पहले हो चुकी है. पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है.