Search

दुमका : शिविर लगा दिव्यांगों-बुजुर्गों की हुई जांच, मिलेगा कृत्रिम उपकरण

Dumka : दुमका जिले के सरैयाहाट में एडीआईपी योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर दिव्यांगों व बुजुर्गों की जांच की गई. उन्हें सहायक यंत्र व आवश्यक उपकरण नि:शुल्क देने के लिए पंजीकरण किया गया. शिविर में 103 लोगों की जांच चिकित्सकों ने की. सभी का पंजीकरण कर सूची तैयार की गयी. शिविर में सुबह से ही दिव्यांगों की भीड़ रही. कई लोग दिव्यांग प्रमाण पत्र लेने के लिए भी पहुंचे थे. शिविर में डॉ नीरज कुमार वर्मा, डॉ अभिजीत कुमार, डॉ गौरव ने लोगों की जांच की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-90-couples-tied-the-knot-in-an-all-religion-mass-marriage-ceremony/">धनबाद

: सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में 90 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp