Search

दुमका : रानीश्वर में नहर क्षतिग्रस्त, फसलों की सिंचाई बाधित

Dumka : दुमका जिले के रानीश्वर में नुड़ुईबाथान के समीप मयुराक्षी मुख्य नहर का बायां तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है. तटबंध से लिकेज के कारण जलापूर्ति बाधित हो गई है. इसे देखते हुए प्रशासन ने नहर में पानी छोड़ने पर रोक लगा दी है. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही पानी छोड़ा जाएगा. इससे फसलों की सिंचाई प्रभावित हो गई है. नहर में बार-बार हो रही लिकेज की समस्या से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि फसलों की सिंचाई के लिए पिछले 24 जनवरी को ही नहर में पानी छोड़ा गया था. लेकिन लीकेज के कारण पानी बंद करना पड़ा ळै. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. अभी इस इलाके में गरमा धान की रोपाई जोरों पर है. कुछ दिनों तक यही स्थिति रही, तो धान की रोपाई भी प्रभावित होगी. किसानों ने संबंधित विभाग से नहर के क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत जल्द कराने की मांग की है. यह भी पढ़ें : साइबर">https://lagatar.in/cyber-criminals-created-fake-facebook-account-of-godda-dc/">साइबर

अपराधियों ने बनाया गोड्डा डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp