Search

दुमका : मसलिया में पुलिया से टकरायी कार, एक ही परिवार के 3 लोग जख्मी

Dumka : दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के कोल्हाड़िया गांव के पास दुमका-नाला मुख्य पथ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग टकरा गई. इस दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी बिहार के भागलपुर के रहनेवाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर निवासी प्रवीण कुमार सिंह अपने दो पुत्रों के साथ दुमका में शादी समारोह में शामिल होने के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान कोल्हाड़िया के पास कार अचानक पुलिया की रेलिंग में जोरदार टक्कर मार दी. कार प्रवीण कुमार सिंह (42) स्वयं चला रहे थे. जबकि उनका बड़ा पुत्र प्रतीक कुमार सिंह (16) पीछे की सीट पर और छोटा पुत्र प्रणय कुमार सिंह (11) आगे की सीट पर बैठा था. सूचना मिलते ही मसलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीसीआर वैन से सभी घायलों को मसलिया सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया. प्रवीण कुमार सिंह के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट है, जबकि प्रणय कुमार सिंह व प्रतीक कुमार सिंह को अंदरूनी चोट लगी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp