Search

दुमका : पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाई गई नाबालिग मामले में चार्जशीट दाखिल

Dumka : पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाई गई नाबालिग लड़की मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने न्यायालय में 9 सितंबर को चार्जशीट दाखिल किया. चार्जशीट एक सौ से अधिक पन्ने की है. बारह सदस्यीय टीम ने इसे दस दिनों में तैयार की. यह जानकारी एसपी अंबर लकड़ा ने दी. कहा कि हत्याकांड के दोनों आरोपी शाहरुख और नईम का बयान दर्ज हो चुका है. मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से की गई. चार्जशीट में फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट भी शामिल है. जांच रिपोर्ट साक्ष्य के साथ न्यायालय को सौंप दिया गया है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी मामले की एसआईटी जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि दुमका में 23 अगस्त की अहले सुबह अपने घर में सोई एक नाबालिग पर आरोपी शाहरुख हुसैन व नईम उर्फ छोटू खान ने पेट्रोल छिडककर आग लगा दी. आग में बुरी तरह झुलसी नाबालिग रांची स्थित रिम्स में पांच दिनों तक जीवन और मौत से जूझते हुए इलाज के दौरान 28 अगस्त को दम तोड़ दी. घटना के दिन ही शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया. नाबालिग की मौत के बाद दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को 72 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी. दुमका की इस घटना से पूरा देश मर्मांहत है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्विट की. 29 अगस्त को जांच की मॉनिटरिंग के लिए एडीजी मुरारी लाल मीणा व आईजी असीम विक्रांत मिंज खुद दुमका आए. डीआईजी के निर्देश पर एसपी अंबर लकड़ा के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई. एसआईटी को त्वरित जांच का निर्देश दिया गया. एसआईटी में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, डीएसपी साइबर अपराध शिवेंद्र, नगर थाना प्रभारी नीतिश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम, अंचल निरीक्षक दुमका देवव्रत पोद्दार, नगर थाना के अवर निरीक्षक दिलीप पाल, जितेंद्र साहू समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं. मामले की त्वरित सुनवाई प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा की अदालत में होगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=414206&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : पहाड़िया जनजाति की समस्याओं से अवगत हुए डीडीसी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp