Search

दुमका : छठ व्रतियों ने रखा खरना का उपवास, 7 अप्रैल को पहला अर्घ्‍य

Dumka : दुमका शहर और आसपास के इलाकों में चैती छठ महापर्व की धूम है. पर्व की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बुधवार, 6 अप्रैल को खरना है. व्रती दिन भर निर्जला उपवास पर हैं. पवित्र सरोवरों में स्‍नान-ध्‍यान के बाद शाम में अरवा चावल व गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसके बाद सगे-संबंधी खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे. खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा. 7 अप्रैल की शाम व्रती छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देंगे. वहीं 8 अप्रैल को उदयगामी सूर्य को अर्घ्‍य अर्पण के साथ व्रत का समापन होगा. दुमका के दुधानी बड़ा बांध तालाब को श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा रहा है. बुधवार दोपहर तक इस तालाब की साफ-सफाई की गई. दुधानी बड़ा बांध तलाब समिति के ठेकु राउत ने बताया कि समिति के लोग खुद तलाब की सफाई में जुटे हैं. शाम तक इसे तैयार कर लिया जाएगा. गुरुवार की शाम व्रती यहां डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देंगे. बड़ा बांध और खुट्टा बांध तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. इसके चलते इन दोनों तालाबों के पानी को सुखा दिया गया है. उधर, पुसारो नदी घाट पर भी अर्घ्‍य की व्‍यवस्‍था की गई है. यह भी पढ़ें : दुमका : डीलर की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने किए महाजुटान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp