Dumka : दुमका इंडोर स्टेडियम दुमका में बेल्ड ग्रेडिंग कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग दी जाएगी. वाइट टू येल्लो बेल्ट में 6, येल्लो टू ग्रीन में 4, ग्रीन टू ग्रीन वन में 6, ग्रीन वन टू ब्लू में 8, ब्लू टू ब्लू वन में 6, ब्लू वन टू रेड में 6, रेड टू रेड वन में 5 बच्चों ने भाग लिया. परीक्षा में भाग लेने वालें बच्चों में सोना दास,सुकृति दास, जोई मर्सी हांसदा, दिव्यांश शेखर,शीला जीत,अभिषेक मुर्मू, चेतना कुमारी,शाम्भवी कुमारी,सोहन मुर्मू, आदविक साहू, विद्या कुमारी गुप्ता,सान्वी राणा,अनामिका सिन्हा,सान्वी श्री,पर्युष प्रांजल हेरेंज,कुमारी दिब्या, रितिष्का पाठक,देवांश किशोर,अली रजा अंसारी,अल्तमश अजमद,आराध्या सिंह,सान्वी मंडल,अदिति मंडल,कुमारी दिब्या, अर्णव सिंह,सौम्या, शौर्य संजीव,अशी मरांडी,अविक मरांडी,रितिष्का पाठक, सौम्या, शौर्या संजीव, अभिषेक सोरेन,स्वेता मुर्मु, सायन्तिका सेन आदि शामिल हैं. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-panchshul-removed-from-baba-baidyanath-and-parvati-temple-devotees-gathered-to-touch-it/">देवघर
: बाबा बैद्यनाथ व पार्वती मंदिर से उतारे गए पंचशूल, स्पर्श करने उमड़े श्रद्धालु
दुमका : ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में बच्चों ने दिखई प्रतिभा

Leave a Comment