Search

दुमका : आधुनिक तरीके से पढ़ेंगे बच्चे, शिक्षा विभाग ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर

Dumka : जिले में बच्चों को पुस्तकालय से जोड़ने तथा विद्यालयों में आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 24 मार्च को राजकीय पुस्तकालय में जिला शिक्षा विभाग ने डीडीसी कर्ण सत्यार्थी और प्रशिक्षु आईएएस दीपांकर चौधरी की उपस्थिति में निजी कंपनी फिलो (FILO) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया. फिलो एक मोबाइल एप है जिसके जरिए बच्चे घर बैठे पढ़ाई कर पाएंगे तथा अरने संदेह का निराकरण कर पाएंगे. एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान उपस्थित प्राचार्यों और शिक्षकों को आपने-अपने मोबाइल में एप डाउनलोड कराया गया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि आज के संचार प्रधान युग में ऑनलाइन शिक्षा की अहमियत बढ़ी है. इस एप के माध्यम बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में सुविधा होगी. विषय को समझने में दिक्कत होने पर संदेह का ऑनलाइन समाधान किया जाएगा. प्रशिक्षु आईएएस एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक और बच्चे मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=273181&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : 1932 के खतियान पर स्‍थानीय नीति की मांग पर मानव श्रृंखला को प्रशासन ने रोका [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp