Search

दुमका : साल भर बंद रहा भुरभुरी पुल खुलने के दो महीने के भीतर फिर हुआ बंद, जान जोखिम में डाल कर जा रहें है लोग

Dumka : बिहार को दुमका के रास्ते पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग दुमका-भागलपुर सड़क पर एक बार फिर आवागमन बाधित है. दरअसल जामा प्रखंड़ के मयूराक्षी नदी पर बना भुरभुरी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण पथ निर्माण विभाग द्वारा भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दिया गया है. इसे भी पढ़ें - माफिया">https://english.lagatar.in/mafia-mukhtar-ansaris-wife-feared-husband-killed-in-fake-encounter/44227/">माफिया

मुख्तार अंसारी की पत्नी को पति के फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने का डर, राष्ट्रपति से लगायी गुहार

पुल के दोनों तरफ ओवर हेड़ बेरीकेड़ लगाया गया है

पुल के दोनों तरफ ओवर हेड़ बेरीकेड़ लगाया गया है. इसके बाबजूद वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर पुल से गुजर रहे हैं. छोटी मालवाहक वाहन ओवर हेड़ बेरीकेड़ की परवाह किए बगैर गुजर रहे है. जबकि भारी वाहन नदी के रास्ते सफर कर रहे हैं. विभाग के द्वारा कोई डायवर्सन नहीं बनाया गया है. अधिक दूरी तक न घूमना पड़े इसलिए अधिकांश वाहन चालक जान जोखिम में डाल रहे हैं.

फरवरी 2020 में इस पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था

आपको बता दें कि फरवरी 2020 में इस पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था. उसके बाद आवागमन बंद कर पथ निर्माण विभाग की विशेष टीम रांची से पहुंची थी.  निरीक्षण के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से को बदल दिया गया था. 10 महीने बाद 1 जनवरी 2021 से इस मार्ग पर आवागमन सुचारू हुआ. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://english.lagatar.in/read-at-10-in-the-morning-why-the-question-of-nose-for-madhupur-seat-bjp-4-fir-in-mangla-procession-case-in-hazaribagh-voting-begins-amid-allegations-of-bjp-tmc-in-bengal-no-relief-from-heat-right-no/44208/">सुबह

के 10 बजे पढ़ें, मधुपुर सीट बीजेपी के लिये नाक का सवाल क्यों ? हजारीबाग में मंगला जुलूस मामले में 4 FIR !  बंगाल में भाजपा-टीएमसी के आरोपों के बीच वोटिंग शुरु!  गरमी से अभी राहत नहीं ! बंगाल में बीजेपी कैसे बढ़ी ! 

दो महीने बाद ही पुल का दूसरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया

लेकिन महज दो महीने बाद ही पुल का दूसरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण विभाग ने आवागमन एक बार फिर से भुरभुरी पुल पर रोक दिया है. सवाल उठना लाजमी है कि रांची से आयी विशेष टीम को दूसरा हिस्सा  क्षतिग्रस्त होने का एहसास क्यों नहीं हुआ. अब नये सीरे से पुल बनाने की योजना है. अगर उसी समय नया पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती तो आम लोगों को दोबारा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. https://english.lagatar.in/mafia-mukhtar-ansaris-wife-feared-husband-killed-in-fake-encounter/44227/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp