Search

दुमका : सीएम हेमंत सोरेन ने कई पते पर खरीदी जमीन- बाबूलाल

Dumka दुमका (Dumka)-">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=298489&action=edit">(Dumka)-

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन परिवार को बहुरूपिया करार दिया है. दुमका परिसदन में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने अपना पता बदलकर झारखंड के कई जिलों में जमीन खरीदी. सीएम जहां जमीन खरीदते हैं, पता भी वहीं का देते हैं. सीएम धनबाद में जमीन खरीदेंगे तो पता भी धनबाद के काशीटांड़ का देंगे. बोकारो में जमीन खरीदने पर चास का पता देंगे. रांची में जमीन खरीदने पर कभी बूटी मोड़ तो कभी हरमू हाऊसिंग कॉलोनी का पता देंगे. उन्होंने सवाल खड़े किए आखिर एक व्यक्ति का इतना पता कैसे हो सकता है? सीएम हेमंत सोरेन क्यों अपना पता बदलते हैं?">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=298413&action=edit">

(दुमका : बसंत सोरेन को हर दिन चाहिए एक करोड़, नहीं मिलने पर नींद नहीं आती- बाबूलाल) बाबूलाल ने कहा कि सीएनटी एक्ट के तहत कोई भी आदिवासी दूसरे आदिवासी की जमीन तभी खरीद सकते हैं जब दोनों एक ही थाना क्षेत्र के निवासी हों. जमीन खरीदने के लिए जिले के डीसी का आदेश जरूरी है. हेमंत सोरेन धनबाद के गोविंदपुर में जमीन खरीदते समय खुद को गोविंदपुर का निवासी बताया. धनबाद में हेमंत सोरेन के अलावा बसंत सोरेन और दुर्गा सोरेन ने भी जमीन खरीदी. जमीन की खरीदारी में पूरा सोरेन परिवार शामिल है. बाबूलाल ने पत्रकारों के समक्ष 66 जमीन की डीड भी पेश किए. बाबूलाल">https://www.jagran.com/jharkhand/dhanbad-babulal-marandi-targets-chief-minister-hemant-soren-over-mob-lynching-and-poor-law-and-order-in-jharkhand-22474227.html">बाबूलाल

ने कहा कि सीएम खुद बताएं उनका असली पता कहां की है? बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर सही पते की जांच कराने का आग्रह करेगा. राज्यपाल से यह आग्रह भी किया जाएगा कि हेमंत सोरेन ने कितने पते बदले? उल्लेखनीय है कि बाबूलाल मरांडी 27 अप्रैल से पांच दिवसीय दौरे पर दुमका आए हुए हैं. 27 अप्रैल को ही जिले में बिजली-पानी संकट के खिलाफ बीजेपी के जुलूस में भी शामिल हुए थे. उन्हें दुमका में रहने से यहां का राजनीतिक पारा भी ऊपर चढ़ गया है. वे लगातार शिबू सोरेन परिवार को निशाने पर ले रहे हैं. 27 अप्रैल को उन्होंने स्थानीय विधायक">https://navbharattimes.indiatimes.com/state/jharkhand/ranchi/jharkhand-high-court-sought-details-of-assets-of-cm-hemant-soren-and-brother-basant-soren-from-ed-and-roc-of-the-company/articleshow/91002916.cms">विधायक

बसंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा था कि बसंत को हर दिन एक करोड़ रुपये नहीं मिलने पर नींद नहीं आती. उनके इस बयान की राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा है. 28 अप्रैल को फिर शिबू सोरेन परिवार को निशाने पर लिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=296503&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : पंचायत चुनाव-  पुरुषों से ज्यादा महिला प्रत्याशियों ने किया नामांकन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp