Search

दुमका : हंसडीहा में दो बाइक के बीच टक्कर, 3 लोग जख्मी

Dumka : हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग ( एनएच 133) पर दुमका जिले के हंसडीहा के समीप बारीडीह में तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गईं. दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार हंसडीहा की ओर से आ रही बोलेरो को ओवरटेक कर रहे थे. तभी उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को सरैयाहाट सीएचसी पहुंचाया. वहीं, दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले गई. घायलों में सिकटिया निवासी फुरकान मियां तथा रंगनिया सरैयाहाट निवासी गिरिजाम दास एवं शंभु दास शामिल हैं. यह भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/133-accused-arrested-from-68-police-station-areas-of-palamu-zone-159-warrants-executed/">पलामू

जोन के 68 थाना क्षेत्रों से 133 आरोपी गिरफ्तार, 159 वारंटों का निष्पादन
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp