Dumka : दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के दौरे पर गए डीसी ए दोड्डे ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बीडीओ व सीओ के साथ बैठक कर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही योग्य लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया. डीसी ने पीएम आवासों के सर्वे का काम 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. मनरेगा से संबंधित निरीक्षण में उन्होंने लंबित आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में बीपीओ संजीव कुमार से पूछताछ की. बीपीओ ने कहा कि सामग्री के लिए राशि मिलते ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
डीसी ने बिरसा सिंचाई कूप व आम बागवानी योजना के बारे में भी जानकारी ली और समय से लक्ष्य पूरा करने निर्देश दिया. प्रत्येक गांव में मनरेगा के तहत औसतन पांच योजना लेने की बात कही. अबुआ आवास के 43 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि नहीं जाने पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसर में पेयजल, बिजली, शौचालय व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कार्यालय के सभी रजिस्टर की जांच की और संबंधित कर्मचारियों को इनके रखरखाव का तरीका समरझाया.
यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय की कार का हुआ एक्सीडें ,बस ने मारी कार को टक्कर